अर्धचालक किसे कहते हैं - ldkalink
अर्धचालक (semi-conductors) - उन पदार्थों को अर्धचालक कहा जाता है जिनकी चलकता चालक और विद्युतरोधी के बीच होती है अर्थात इसमें विद्युत प्रवाह कम होता है यदि ताप का मान बढ़ता है तो अर्धचालक (ardhchalak) में अशुद्धियां मिलाने पर इनकी विद्युत चालकता बढ़ जाती है लेकिन चालकों की चालकता घट जाती है।
यदि ताप में वृद्धि की जाए तो ताप वृद्धि के साथ इनका प्रतिरोध ताप गुणांक ऋणात्मक होता है इसमें आवेश वाहक इलेक्ट्रॉन तथा होल दोनों होते हैं इनकी ऊर्जा अंतराल चालकों से अधिक परंतु विद्युत रोधी से कम होती है (Eg<3eV)
उदाहरण
- सिलिकॉन
- जर्मेनियम
- गैलियम,
- आर्सेनाइड आदि