विद्युतरोधी - ldkalink
भौतिकी में, वह पदार्थ जो अपने में से विद्युत आवेश को प्रभावित नहीं होने देते हैं विद्युतरोधी (vidyutrodhi) कहलाता है इनमे मुक्त इलेक्ट्रोनो का अभाव होता है यदि इनके ताप में वृद्धि कर दी जाए तो भी इनकी प्रतिरोधकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है इस तरह से इनका प्रतिरोध ताप गुणांक नगण्य में होता है इनमें किसी भी तरह का कोई आवेश वाहक नहीं होता है।
इनमें अशुद्धियां मिलाने पर इनके विद्युत चालकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और इनमें ऊर्जा अंतराल बहुत ज्यादा (Eg>3eV) होता है।
उदाहरण
- लकड़ी
- रबर
- कांच
- प्लास्टिक
- नायलान
- अभ्रक आदि