चालक (conductor) - ldkalink

चालक (conductor in Hindi)

ऐसे पदार्थ जिनमे से विद्युत आवेश प्रवाहित हो सकता है या बड़ी अशनि (सुगमता) से हो जाता है चालक कहलाता हैं यदि इनके ताप में वृद्धि कर दी जाए तो ताप वृद्धि के साथ इनकी प्रतिरोधकता भी बढ़ती जाती है और इस तरह से इनका प्रतिरोध ताप गुणांक धनात्मक होता है।

चालक में आवेश वाहक इलेक्ट्रॉन होते हैं यदि इनमें अशुद्धियां मिला दी जाती तो इनकी विद्युत चालकता कम हो जाती है चालक (chalak) में संयोजकता बैंड और चालन बैंड में ऊर्जा अंतराल शून्य या बहुत कम होता है।

चांदी जो की विद्युत आवेश का सर्वोत्तम चालक होता है चालको में मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या बहुत ज्यादा होती है जो की इनके अंदर गति करने के लिए स्वतंत्र होते हैं।


उदाहरण 


धातुएं, पृथ्वी, मानव तथा जंतु शरीर ये सभी चालक के उदाहरण है। 


Popular posts from this blog