सामान्यतः ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाले वाहन में गति के दौरान पृथ्वी को स्पर्श करते हुए धात्विक रसिया लगी हुई होती है क्यों ? - ldkalink
Samanyatah jvalanshil padarth le jaane wale vahan mein gati ke dauran Prithvi ko sparsh karte hue dhaatvik Rasiya lagi Hoti hai kyon
जब वाहन गति कर रहा होता है तो इस दौरान भूमि और टायर के बीच घर्षण के होने से टायर आवेशित हो जाते हैं इसके अतिरिक्त वायु के घर्षण के कारण वहां की बॉडी भी आवेशित हो जाती है पृथ्वी को स्पर्श करते हुए धात्विक राशियों से होकर यह आवेश पृथ्वी में समा जाते हैं जिससे वाहन को कोई खतरा नहीं होता इसी प्रकार ट्रेन के डिब्बों को भी चालक स्टील नेटवर्क से पृथक्करित किया जाता है।