विलयन क्या है - ldkalink

विलयन (vilyan kya hai/kise kahate hain) का उपयोग हम अपने दैनिक जीवन में कई तरह से करते रहते हैं जैसे कि नींबू का शरबत, सोडा वाटर आदि सामान्य तौर पर विलियन दो भागों से मिलकर बना होता है पहला विलायक और दूसरा विलेय।

विलियन में जिस अवयव की मात्रा अधिक होती है उसे विलायक कहा जाता है तथा विलियन में जिस अवयव की मात्रा कम होती है उसे विलेय कहा जाता है विलेय ठोस द्रव्य गैस भी हो सकता है।

अतः विलयन (vilyan) किसे कहते हैं के अर्थ को समझते हुए इसे इसकी परिभाषा (definition) से इस प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है: 

विलयन क्या है (what is a solution in Hindi)


दो या दों से अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण विलियन कहलाता है उदाहरण के लिए नमक और पानी का समांगी मिश्रण एक विलयन है। 

उदाहरण (example)

  • नींबू का शरबत
  • सोडा वाटर
  • नमक और पानी का मिश्रण

विलियन में जब विलेय तथा विलायक के कण को एक साथ मिलाया जाता है तो यह दोनों एक साथ पूरी तरह से मिल जाते हैं किसी स्थिति में यदि इस विलियन के किसी भी छोटे भाग की जांच की जाए तो हमे एक समान गुण ही प्राप्त होते हैं।

 
विलियन ऐसे मिश्रण को कहा जाता है जिसमें उपस्थित अवयवों के कण सामान्य आंखों से देखने पर दिखाई नहीं देते हैं, विलियन एक तरह से दो या दो से अधिक अवयवी कणों का मिश्रण होता है जिसमें अवयवों के कण पूरी तरह से घुले होते हैं विलियन में मिश्रण के अवयवों को छानकर अलग नहीं किया जा सकता है।

Popular posts from this blog

पलायन वेग किसे कहते हैं - ldkalink