कण (Partical) किसे कहते है - ldkalink

कण (Particle): संसार में ऐसी कई सारी वस्तुएं होती है जिनका आकार बहुत छोटा होता है और ना ही इसकी बनावट की कोई कल्पना की जा सकती है इस प्रकार के वस्तुओं को कण कहते हैं अब kan kise kahate hai इसे इसके परिभाषा से समझते है।

कण किसे कहते हैं/particle definition in Hindi 


"वह वस्तु जो आकार में नगण्य होता है और जिसकी आंतरिक बनावट की अपेक्षा की जा सकती है इस प्रकार की वस्तुओ को कण कहा जाता है

कण का उदाहरण/example


कण के उदाहरण के रूप में प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन आदि सभी आते हैं ये इतने छोटे होते हैं कि इन्हें सामान्य आंखों से देखा नहीं जा सकता और ना ही इनकी कोई बनावट की अपेक्षा की जा सकती है इनका आकार नगण्य के होता है बिल्कुल ना के बराबर।

Popular posts from this blog

पलायन वेग किसे कहते हैं - ldkalink