resistance: प्रतिरोध किसे कहते है
Pratirodh kise kahate hai
किसी चालक का विद्युत प्रतिरोध उसके सिरों पर आरोपित विभावांतर V तथा उसमें बहने वाली धारा I के अनुपात के बराबर होता है।
- प्रतिरोध: प्रतिरोध जिसे इंग्लिश में रजिस्टेंस कहा जाता है प्रतिरोध का मतलब विरोध करना या किसी चीज में रुकावट डालना होता है।
- विद्युत परिपथ में प्रतिरोध का अर्थ: विद्युत धारा के प्रवाह में आने वाली रुकावट है यह एक चालक का गुण है जो विद्युत धारा के प्रवाह का विरोध करता है इसे ओम से मापा जाता है उदाहरण के लिए एक तार का प्रतिरोध उसकी लंबाई और मोटाई पर निर्भर करता है।