किसी विद्युत परिपथ में 0.4 एंपियर की विद्युत धारा 10 मिनट तक प्रवाहित होती है विद्युत परिपथ से प्रवाहित विद्युत आवेश का परिमाण ज्ञात कीजिए

Kisi Vidyut paripath mein 0.4 A ki Vidyut Dhara 10 minut Tak prabhari hoti hai Vidyut paripath se pravahit Vidyut aavesh ka pariman gyat kijiye


Kisi Vidyut paripath mein 0.4 A ki Vidyut Dhara 10 minut Tak prabhari hoti hai Vidyut paripath se pravahit Vidyut aavesh ka pariman gyat kijiye, "utkarsh tuition classes"


दिया गया है - 


I = 0.4 A 


t = 10 मिनट = 60 * 10 = 600 सेकंड 


Q = ? 


सूत्र विद्युत धारा I = Q/t  


Q = It =  0.4*600 =  240 कुलांब 


अतः विद्युत परिपथ से प्रवाहित विद्युत आवेश का परिमाण 240 कुलांब होगा।


  • विद्युत परिपथ: विद्युत परिपथ एक बंद मार्ग या रास्ता होता है जिसके माध्यम से विद्युत धारा प्रवाहित होती है यह एक ऐसा रास्ता है जो विद्युत ऊर्जा को एक स्रोत से दूसरे घटक तक ले जाता है जैसे कि एक बल्ब को प्रकाश देने के लिए।
  • एम्पीयर: एम्पीयर जिसे A से दर्शाया जाता है यह विद्युत धारा की SI इकाई है यह प्रति सेकंड प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा को मापता है 1 एम्पीयर धारा एक कुलांब आवेश के बराबर होती है जो एक सेकंड में किसी बिंदु से गुजरती है।
  • आवेश: आवेश का मतलब है किसी चीज का वह गुण जो उसे विद्युत या चुंबकीय क्षेत्र में रखने पर बल का अनुभव कर आता है आवेश दो प्रकार का होता है धनात्मक और ऋणआत्मक।

Popular posts from this blog

पलायन वेग किसे कहते हैं - ldkalink