क्या डाउनलोड किए हुए आधार कार्ड में पासवर्ड होता है
हां, जब कभी हम अपने आधार कार्ड को इसके ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं तो यह आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में होता है और यह एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है आधार कार्ड का पासवर्ड हमारे आधार कार्ड में उल्लेखित हमारे नाम के पहले चार अक्षर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में और जन्म ईयर होता है।
उदाहरण के लिए
यदि आपका नाम Aayushi Mehta है और आपका जन्म ईयर 1989 है तो आपका आधार कार्ड का पासवर्ड AAYU1989 होगा।