भंवर धाराएं क्या है? - ldkalink
Bhanwar Dhara hai kya hai भंवर धाराएं क्या है?
जब किसी भी आकृति या आकर के चालक को किसी चुंबकीय क्षेत्र में चलाया जाता है या उसे परिवर्तनशील चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो उस चालक से बद्ध चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन होता है अतः उस चालक में प्रेरित धारा उत्पन्न हो जाती है जो जल में उत्पन्न भंवर धाराओं के समान चक्कर दार होती है अतः इन धाराओं को ही भंवर धाराएं कहा जाता है।