तीव्र रोग - ldkalink
Tivra Rog
तीव्र रोग: कुछ रोग ऐसे होते हैं जो बहुत ही कम समय के लिए होते हैं और जैसे ही इनका उपचार किया जाता है यह तुरंत ही ठीक हो जाते हैं ऐसे रोग तीव्र रोग कहलाते हैं।
उदाहरण
1. जुखाम
जुकाम जो कि ऐसे रोग में शामिल है जो बहुत जल्दी ही किसी को हो जाता है और यह रोग एक से किसी दूसरे में भी फैल जाता है लेकिन जैसे ही इनका उपचार किया जाता है यह उपचार के एक-दो दिन बाद ही ठीक होने लगते हैं या फिर पूरी तरह से ठीक भी हो जाते हैं तो इस तरह के रोग को जो बहुत कम समय के लिए होता है तीव्र रोग कहलाते है।
2. सामान्य बुखार
सामान्य बुखार जो कि हर किसी व्यक्ति को किसी न किसी कुछ कारणवश हो जाता है यह रोग ज्यादा समय के लिए नहीं होता है जैसे ही बुखार का उपचार किया जाता है यह चार से पांच घंटे के बाद ही या फिर कुछ दिनों में ठीक होने लगता है या पूरी तरह से ठीक हो जाता तो इस तरह के रोग को ही तीव्र रोग कहा जाता है।