साइक्लोट्रॉन की सीमाएं - ldkalink
Cyclotron ki seemaen
- साइक्लोट्रॉन की मदद से इलेक्ट्रॉनों को त्वरित नहीं किया जा सकता इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान बहुत कम होता है इसलिए थोड़ी सी भी ऊर्जा देने पर उसकी जो चाल होती है वह अत्यधिक बढ़ जाती है जिसके कारण उसकी आवृत्ति को दो दोलायमान विद्युत क्षेत्र की आवृत्ति के बराबर कर पाना संभव नहीं होता है।
- साइक्लोट्रॉन की सहायता से अनावेशित कणों जैसे कि न्यूट्रॉन आदि को त्वरित नहीं किया जा सकता है।
- साइक्लोट्रॉन में धनआयन को एक निश्चित सीमा की चाल से अधिक त्वरित नहीं किया जा सकता है।