कांच के बर्तन पक्के फर्श पर गिरने से टूट जाते हैं पर रेत पर गिरने से नहीं, क्यों? - ldkalink
Kanch ke bartan pakke farsh per girne se Tut jaate Hain per ret per girne se nahin kyon
जब कांच का कोई बर्तन ऊपर से नीचे गिरता है या फिर गिराया जाता है तो इस समय वह गतिशील अवस्था में होता है लेकिन जब वह फर्श पर टकराता है तो टकराते ही तुरंत विरामावस्था में आ जाता है इसलिए कांच का बर्तन पक्के फर्श पर गिरने से टूट जाता है, लेकिन जब इसी बर्तन को रेत में गिराया जाता है या फिर गिरता है तो वह थोड़ी देर बाद विराम अवस्था में आता है इसलिए कांच का बर्तन रेत पर गिरने से नहीं टूटता है।