जीवाश्म ईंधन किसे कहते हैं - ldkalink
Jivashm indhan kise kahate Hain
करोड़ों वर्षों तक पृथ्वी में दबे हुए जंतुओं के अवशेष का उच्च ताप, दाब ऑक्सीजन की अनुपात के कारण ईंधन के रूप में रूपांतरित हो जाते हैं चुकी ये मृतजीवो से बने होते हैं अतः इन्हें ही जीवाश्म ईंधन कहा जाता है।
उदाहरण
कोयला, पेट्रोलियम
कोयला तथा पेट्रोल एक ऐसा इंजन है जिसे बनने में करोड़ों वर्ष लग जाते हैं यह जीव जंतुओं के मरने से जमीन में नीचे दबने के कारण ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पेट्रोलियम पदार्थों में बदल जाते हैं।