चाल का विमीय सूत्र क्या है - ldkalink
chaal Ka vimiy Sutra kya hai
भौतिक राशि में, चाल (speed) का विमीय सूत्र [M⁰LT⁻¹] है वस्तु द्वारा इकाई समय में किसी भी दिशा में चली गई दूरी को उस वस्तु की चाल कहा जाता हैं यह एक आदिश राशि है चाल = दूरी/समय होता है अर्थात वस्तु के विस्थापन के दर चाल कहलाता है चाल का एस आई इकाई में मात्रक मीटर प्रति सेकंड (m/s) होता है।