विद्युत फ्लक्स (Electric flux) किसे कहते है - ldkalink

विद्युत फ्लक्स (Electric flux in Hindi): विद्युत फ्लक्स में सबसे पहले हम फ्लक्स को समझते हैं कि आखिर फ्लक्स शब्द क्या होता है, उसके बाद विद्युत फ्लक्स क्या है (vidyut flux kya hai), किसे कहते है (vidyut flux kise kahate hain) इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। 

फ्लक्स शब्द का उपयोग समानता द्रव गतिकी में किया जाता है जिसके अंतर्गत द्रवो के प्रवाह का अध्ययन किया जाता है, इस तरह से फ्लक्स का अर्थ एक बहाव से है। 

अब हम विद्युत फ्लक्स (electric flux) को इसकी परिभाषा (definition) से इसे निम्न प्रकार से परिभाषित कर सकते हैं। 

विद्युत फ्लक्स किसे कहते हैं? 


विद्युत क्षेत्र में स्थित किसी पृष्ठ के अभिलंबव्त गुजरने वाली कुल क्षेत्र रेखाओं की संख्या को उस पृष्ठ से गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स कहते हैं इस फाई ई से प्रदर्शित किया जाता है और यह एक अदिश राशि है। 

उदाहरण (example) 


मान लो एक रिंग है और इसे द्रव के प्रवाह के वेग की दिशा में अभीलंबवत रख दिया जाता है यानी की द्रव जिस दिशा में बह रहा है और रिंग जिस स्थिति में रखा गया है तो इन दोनों के बीच बनने वाला कोण 90 अंश का होता है। 

जब रिंग को जल के प्रवाह के वेग की दिशा में अभिलंबत रखा जाता है तो रिंग से होकर जल अधिक प्रवाहित होती है अब यदि रिंग को थोड़ा सा झुका दिया जाए तो पहले की अपेक्षा रिंग से कम जल प्रवाहित होती है। 

लेकिन यदि रिंग जल के प्रवाह की दिशा के समांतर रख दिया जाता है तो इस स्थिति में रिंग से कोई भी जल प्रवाहित नहीं होता है। 

ठीक इसी प्रकार से जब कभी विद्युत क्षेत्र में एक पृष्ठ को उसके अभिलंबत रखा जाए तो उससे गुजरने वाली क्षेत्र रेखाओं की संख्या अधिकतम होगी अन्य स्थितियों में पृष्ठ से गुजरने वाली क्षेत्र रेखाओं की संख्या अपेक्षाकृत कम होती है। 

इस प्रकार से पहले स्थिति में पृष्ठ से अभीलंबवत गुजरने वाली कुल विद्युत बल रेखा की कुल संख्या को ही विद्युत फ्लक्स कहा जाता है। 

विद्युत फ्लक्स का एस आई मात्रक (unit of electric flux) 


विद्युत फ्लक्स का एस आई मात्रक न्यूटन मीटर स्क्वायर प्रति कुलम (Nm2C-1) होता है वह इसका अन्य एसआई मात्रक वोल्टमीटर (Vm) भी है। 

विद्युत फ्लक्स का विमीय सूत्र (dimensional formula of electric flux) 


विद्युत फ्लक्स का विमीय सूत्र [ML3T-3A-1] होता है। 


विशेष स्थितियां: 

विद्युत फ्लक्स का मान अधिकतम कब होता है ?


जब पृष्ठ विद्युत क्षेत्र के लंबवत रखा होता है तो उससे गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स का मान अधिकतम होता है। 

विद्युत फ्लक्स का मान शून्य कब होता है ?

जब पृष्ठ विद्युत क्षेत्र के समांतर रखा होता है तो उससे गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स का मान शून्य होता है।