प्रेरकीय प्रतिघात क्या है इसका एस आई मात्रक लिखिए - ldkalink
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
प्रेरण कुंडली द्वारा प्रत्यावर्ती धारा के मार्ग में उत्पन्न अवरोध को प्रेरकीय प्रतिघात (prerkiya pratighat) कहा जाता है और इसका SI मात्रक ओम (Ω) से दर्शाया जाता है।
पलायन वेग (Escape Velocity in Hindi) हम सभी यह जानते हैं ही कि जब कभी भी किसी पिंड को उर्द्वाधार ऊपर की ओर फेंका जाता है तो वह कुछ दूरी उपर जाकर गुरुत्वाकर्षण बल के कारण नीचे की ओर गिर जाता है। यदि पहले की अपेक्षा उसके वेग को थोड़ा और बढ़ाया जाता है तो वस्तु थोड़ा और अधिक ऊपर जाकर पुनः नीचे गिरने लगता है। इसी तरह से यदि वस्तु के वेग को क्रमशः और बढ़ते जाएं तो एक स्थिति ऐसी आती है की वस्तु गुरुत्वीय क्षेत्र को पार कर जाता है और फिर वस्तु नीचे नहीं गिरती है तो वस्तु के इस न्यूनतम वेग को ही पलायन वेग कहते हैं। अतः पलायन वेग (palayan veg kise kahate hain) के अर्थ को समझने के लिए इसे इसकी परिभाषा (definition)/paribhasha से इस प्रकार से समझ सकते हैं: पलायन वेग किसे कहते हैं ? वह न्यूनतम वेग है जिससे किसी पिंड को पृथ्वी की सतह से ऊपर की ओर फेके जाने पर वह पृथ्वी के गुरुत्वीय क्षेत्र को पार कर जाता है और दुबारा पृथ्वी पर कभी भी लौटकर नहीं आता है इसे Ve से दर्शाया जाता है। वेग - Related Topics इलेक्ट्रॉनो का अनुगमन वेग कम होता है क्यों परवर्ती वेग किसे कहते हैं औसत वेग और औसत चाल ...