किस रंग के प्रकाश के लिए माध्यम का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है - ldkalink

बैगनी रंग के प्रकाश के लिए माध्यम का अपवर्तनांक सबसे ज्यादा होता है क्योंकि प्रकाश जब प्रिज्म में से होकर गुजरता है तो अपने सात रंगों में विभक्त हो जाता है प्रकाश का अपने सात रंगों में विभक्त होना प्रकाश का वर्ण विक्षेपण कहलाता है। 

अपवर्तनांक जोकि प्रकाश के तरंग दैर्ध्य के व्युत्क्रमानुपाती होता है इसलिए लाल रंग के लिए अपवर्तनांक सबसे कम और  बैंगनी रंग के प्रकाश के लिए अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है बैंगनी रंग का विक्षेपण अधिक होने के कारण इसका अपवर्तनांक भी अधिक होता है।





Popular posts from this blog

पलायन वेग किसे कहते हैं - ldkalink