विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण - ldkalink

विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण (electric dipole moment in Hindi)


वह निकाय जिसमें दो बराबर व विपरीत प्रकार के बिंदु आवेश एक दूसरे से अल्प दूरी पर रखे होते हैं अतः इसे इसकी परिभाषा (definition) से इस प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है: 



    परिभाषा 


    किसी एक आवेश तथा दोनों आवेशों के बीच की दूरी के गुणनफल को विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण कहते हैं इसे p से दर्शाते है अर्थात p = q×2l.

    जहां

    q आवेश है
    2l दोनों आवेशो के बीच की दूरी है।

    मात्रक 


    विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का SI मात्रक कुलांब × मीटर होता है ।

    विमिय सूत्र


    विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का विमीय सूत्र [M०ATL] होता है चुकी p = q×2l में q = धारा × समय होता है इसमें धारा के लिए A और समय के लिए T है और इसी प्रकार l के लिए L होता है। 

    राशि 


    विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण एक सदिश राशि है।

    दिशा 


    विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण की दिशा ऋण आवेश से धन आवेश की ओर होती है ।  

    5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

    कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

    Popular posts from this blog

    अति लघु उत्तरीय प्रश्न (cg board class 12 physics) - ldkalink