वस्तु विरामवस्था में कब होती है - ldkalink

वस्तु विरामवस्था में कब होती है 

कोई भी वस्तु विरामवस्था में है तभी कहा जाता है जब उस वस्तु के चारों ओर के वातावरण के सापेक्ष यदि समय के साथ उसकी स्थिति में परिवर्तन नहीं होता है जैसे की उदाहरण के रूप में टेबल में रखा हुआ बुक। 

उदाहरण/example

1) मेज पर रखी वस्तुएं


किसी टेबल पर रखी हुई वस्तुएं विरामवस्था का एक उदाहरण है क्योंकि समय के सापेक्ष इस वस्तु की स्थिति नहीं बदल रही है और जब समय के साथ वस्तु की स्थिति में बदलाव नही होता है तो वस्तु विरामावस्था में (vastu viramavastha me) कहलाता है वह जिस स्थिति में जहां पर रखी हुई है वह इस स्थिति में बनी रहती है जब तक कि उस पर कोई बाह्य बल ना लगाया जाए।






Popular posts from this blog

पलायन वेग किसे कहते हैं - ldkalink