उपग्रह (satellite) - ldkalink
उपग्रह एक तरह से वस्तु होता है जो अंतरिक्ष में एक निश्चित पथ पर अपनी कक्षा में किसी दूसरे वस्तु का चक्कर लगाते रहता है इस तरह से किसी ग्रह के चारों ओर घूमने वाले वस्तुओं को उपग्रह (upgrah) कहा जाता है अतः उपग्रह को इसकी परिभाषा (definition) और एग्जांपल से ऐसे भी समझ सकते हैं।
उपग्रह किसे कहते है
वह वस्तु जो ग्रह की परिक्रमा करता है उपग्रह कहलाता है जैसे चंद्रमा पृथ्वी का एक उपग्रह है।
उदाहरण/example
चंद्रमा (moon) जो की पृथ्वी का एक एक उपग्रह है क्योंकि यह पृथ्वी का चक्कर लगाता है और 27 दिन में अपनी परिक्रमा पूरी करता है।