मूल मात्रक (basic unit) - ldkalink
मूल मात्रक ऐसे मात्रक होते हैं जो अपने आप में स्वतंत्र होते हैं इन मात्रको का किसी दूसरे मात्रक से कोई संबंध नहीं होता है अतः मूल मात्रक (mul matrak) को इसकी परिभाषा (definition) से निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है।
मूल मात्रक किसे कहते हैं
मूल मात्रक ऐसे मात्रक हैं जो अपने आप में पूरी तरह से स्वतंत्र होते हैं इन्हें किसी अन्य मात्रकों की सहायता से प्राप्त नहीं किया जा सकता है जैसे लंबाई के लिए मीटर, द्रव्यमान के लिए किलोग्राम इस तरह से S.I. पद्धति के सात मूल मात्रक होते हैं मीटर, किलोग्राम, सेकंड, केल्विन, कैडेला, एम्पियर, मोल।