भौतिक राशि (physical quantity) - ldkalink

भौतिक राशि का अर्थ किसी भी वस्तु, पदार्थ या परिघटना का एक गुण होता है जिसे आंकिक मान से दर्शाया जा सकता है अर्थात ऐसे वस्तुए जिन्हे मापा जा सकता है।

भौतिकी में भौतिक राशियां उन राशियों को कहा जाता है जिन वस्तुओ को मापा या तौला जा सकता है अतः भौतिक राशि (bhautik rashi) को हम इसकी परिभाषा (definition) से इस प्रकार भी समझ सकते हैं।

भौतिक राशि किसे कहते हैं


"ऐसी राशियां जिनका मापन यथार्तापूर्वक किया जा सकता है भौतिक राशियां कहलाती है जैसे की लंबाई, क्षेत्रफल, द्रव्यमान, समय, ताप आदि।"

भौतिक राशियों को हमेशा दो भागों में लिखा जाता है पहले इसके संख्यात्मक मान को दर्शाया जाता है और फिर उसके बाद इसका मात्रक लिखा जाता है।

उदाहरण/example


जब एक शिक्षक द्वारा एक विद्यार्थी से यह प्रश्न पूछा गया कि आपके पास जो स्केल है इसकी लंबाई कितनी है तो विद्यार्थी द्वारा बताया गया कि इस स्केल की लंबाई 1 मीटर है।

तो यहां पर जिस वस्तु के बारे में बात किया जा रहा है वह एक स्केल है और इस स्केल की लंबाई 1 मी बताया गया है।

यानी कि इस वस्तु के बारे में बताने के लिए एक आंकिक मान का उपयोग किया जा रहा है और इस आंकिक मान यानि "1 मीटर" को ही भौतिक राशि कहते है। 

यह भौतिक राशि दो भागों से मिलकर बना है इसमें पहला संख्यात्मक मान यानी कि "1" यह एक संख्यात्मक मान है और दूसरा भाग "मीटर" जो की यह लंबाई के मात्रक को बता रहा है।

Popular posts from this blog

पलायन वेग किसे कहते हैं - ldkalink