विज्ञान (science) किसे कहते हैं - ldkaink
विज्ञान (science) किसे कहा जाता है: यदि हम अपने दैनिक जीवन में देखते हैं तो हम पाते हैं कि कई सारे घटनाएं जैसे की ऋतु में परिवर्तन का होना आदि कई तरह के घटनाएं घटते रहती है।
वैज्ञानिकों द्वारा इन सभी घटनाओं का अध्यन, अवलोकन किया जाता है घटना के बारे में जानने का प्रयास किया जाता है इसके लिए नए-नए उपकरण और यंत्रों का आविष्कार भी किया जाता है और इस प्रकार प्राकृतिक घटनाओं को समझने का प्रयास किया जाता है अतः विज्ञान की परिभाषा को निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है।
विज्ञान किसे कहते हैं/science definition in Hindi
"प्राकृतिक में घटने वाली घटनाओं का क्रमबद्ध अध्ययन करना विज्ञान कहलाता है" साइंस शब्द की उत्पत्ति लैटिन के एक शब्द "Scientia" से हुआ है इसका मतलब जानना होता है।
उदाहरण/Example
- सूर्य ग्रहण का होना
- चंद्र ग्रहण का होना
- ऋतु में परिवर्तन होना
- इंद्रधनुष का बनाना
- भूकंप का आना
- आंधी तूफान का आना
- ज्वार भाटा आदि।
इन सभी घटनाओं का एक क्रमबद्ध परीक्षण करना और प्रयोग से प्राप्त सुव्यवस्थित ज्ञान को विज्ञान कहते है।