स्थितिज ऊर्जा (potential energy) - ldkalink
स्थितिज ऊर्जा किसे कहा जाता हैं अगर किसी वस्तु में उसके विशेष व्यवस्था या स्थिति के कारण उसमें कार्य करने की क्षमता आ जाती है तो इसे उस वस्तु की स्थिति ऊर्जा कहते है अतः स्थितिज ऊर्जा को इसकी परिभाषा (definition) से निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है।
स्थितिज ऊर्जा किसे कहते हैं/what is potential energy in Hindi
"जब किसी वस्तु में जब उसकी स्थिति के कारण जो ऊर्जा उत्पन्न होती है इसे उसे वस्तु की स्थितिज ऊर्जा कहते हैं।" इसका SI मात्रक जूल है और इसका विमीय सूत्र [ML2T-2] होता है।
उदाहरण (example)
बांध में एकत्रित जल में स्थितिज ऊर्जा होती है
जब बांध में जल को बहुत ऊंचाई तक एकत्रित किया जाता है तो इसमें स्थितिज ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है और इस जल को जब नीचे टरबाइन पर गिराया जाता है तो टरबाइन घूमने लगता है जिससे कि विद्युत उत्पन्न हो जाता है इस प्रकार स्थिथिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल दिया जाता है खींचे हुए धनुष में भी स्थितिज ऊर्जा होती है।
स्थितिज ऊर्जा का S.I. मात्रक क्या है
स्थितिज ऊर्जा का एस आई मात्रक जूल होता है एस आई का फुल फॉर्म इंटरनेशनल सिस्टम होता है जिसे हिंदी में अंतर्राष्ट्रीय पद्धति या अंतरराष्ट्रीय इकाई मात्रक कहा जाता है।
स्थितिज ऊर्जा का विमीय सूत्र क्या है
स्थितिज ऊर्जा का विमीय सूत्र ML2T-2 होता है।
स्थितिज ऊर्जा का सूत्र क्या है
स्थितिज ऊर्जा को PE से दर्शाया जाता है अतः PE = mgh होता है जहां m बराबर वस्तु का द्रव्यमान हैं और g गुरुत्वाकर्षण के कारण उत्पन्न गुरुत्वीय त्वरण होता है इसका मान पृथ्वी सतह पर 9.81 m/s2 होता है और h द्वारा ऊंचाई मीटर में दर्शाया जाता है।