दूरी (distance) - ldkalink
दूरी का अर्थ जब किन्हीं भी दो बिंदुओं के बीच के जगह को संख्यिकीक मान के द्वारा दर्शाया जाता है तो इसे दूरी कहते है अर्थात दूरी किन्हीं भी दो बिंदुओं के बीच के पथ की लंबाई को दर्शाता है।
जब कोई वस्तु किसी एक बिंदु से चलना प्रारंभ करता है और जिस बिंदु पर वह रुकता है तो गतिमान वस्तु के द्वारा प्रारंभिक बिंदु से लेकर अंतिम बिंदु की जहा पर वस्तु रुक गया के पथ की लंबाई को दूरी (Duri) कहा जाता है।
आज के इस आर्टिकल में हम दूरी के बारे में विस्तार से जानेंगे की दूरी की परिभाषा (definition) क्या होता है इसका का मात्रक क्या होता है यह कौन सी राशि है इन सब के बारे में विस्तार से समझेंगे।
दूरी किसे कहते हैं/what is distance in Hindi
"वस्तु द्वारा तय की गई पथ की लंबाई को दूरी कहते हैं" दूरी एक अदिश राशि है इसका का मान सदैव धनात्मक होता है दूरी मात्रक मीटर है और इसे m से दर्शाते है।
दूरी का SI मात्रक क्या है
अंतर्राष्ट्रीय पद्धति जिसे संक्षेप में SI मात्रक कहा जाता है में दूरी का मात्रक मीटर (m) होता है यह इसकी मूल इकाई है।
यदि पथ की लंबाई छोटी होती है तो इसे मिलीमीटर, सेंटीमीटर में भी नापा जाता है पर यदि दूरी अधिक हो इसे किलोमीटर में भी मापा जा सकता है।
उदाहरण
माना एक कागज पर एक डायग्राम बना हुआ है और इस डायग्राम में हमें दो बिंदुओं के बीच की दूरी को नापना हैं तो हम इसे सेंटीमीटर में नाप लेते हैं क्योंकि इसकी लंबाई छोटी है।
और जब हमें बड़ी लंबाई को नापना होता है जैसे की हमारे घर से स्कूल की दूरी को नापना हैं तो इसे हम किलोमीटर में नापते है इस तरह से दूरी को मापने के लिए इसकी लंबाई के अनुसार इसके पैमाने बदलते रहते हैं।
दूरी कौन सी राशि है
दूरी एक अदिश राशि है क्योंकि इसमें केवल परिणाम बताने की आवश्यकता होती है इसमें दिशा बताने की आवश्यकता नहीं होती है।
दूरी की सबसे छोटी इकाई कौन सी है
दूरी की सबसे छोटी इकाई नैनोमीटर होता है इससे छोटा माप और नहीं होता है इसलिए नैनोमीटर को ही दूरी की सबसे छोटी दिखाई माना जाता है।
दूरी की सबसे बड़ी इकाई क्या है
दूरी की सबसे बड़ी इकाई पारसेक है इसका उपयोग खगोल शास्त्र में किया जाता है।
दूरी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
दूरी को इंग्लिश में (in english) में distance कहा जाता है।
दूरी शून्य कब होता है
जब वस्तु विरामवस्था या स्थिर अवस्था में होता है तब दूरी का मान शून्य होता है दूरी धनात्मक ऋणात्मक तथा शून्य हो सकता है।