बल (force) किसे कहते है - ldkalink

बल (force) किसे कहा जाता है: बल एक खिंचाव या धक्का होता है आपने भी कभी देखा होगा कि यदि किसी वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना होता है तो उस वस्तु को या तो धकेलते ले जाते है या फिर उस वस्तु को खींचा जाता है यही खिंचाव या धक्का देना एक बाह्य कारक होता है जो वस्तु पर लग रहा है और इसे ही बल कहते है अतः बल को इसकी परिभाषा से निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है।

बल किसे कहते हैं/what is force in Hindi


"बल वह बाह्य कारक है जो किसी वस्तु की स्थिति में परिवर्तन करता है या फिर परिवर्तन करने का प्रयास करता है" बल एक सदिश राशि है SI पद्धति में इसका मात्रक न्यूटन होता है और बल विमीय सूत्र MLT-2 होता है।

Popular posts from this blog

पलायन वेग किसे कहते हैं - ldkalink